उत्तर प्रदेशलखनऊ

विधायक शर्मा ने किया सिविल अस्पताल कन्नौद का निरीक्षण

कन्नौद,देवास,मध्यप्रदेश/14/12/2023
GT-70020
ग्लोबल टाइम्स डिजिटल न्यूज नेटवर्क

लोकेशन-कन्नौद
राजेन्द्र श्रीवास


कन्नौद -आज क्षेत्रीय विधायक पंडित आशीष शर्मा के द्वारा सिविल अस्पताल कन्नौद का औचक निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के दौरान विधायक शर्मा द्वारा बीएमओ डॉ लोकेश मीणा से ओपीडी, वार्ड,प्रसव कक्ष, पैथोलॉजी,दवाई वितरण आदि कक्ष का का निरीक्षण कर मरीजो को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की l अस्पताल में भर्ती मरीजो से भी चर्चा की ।इस अवसर पर बीएमओ डॉ. लोकेश मीणा के द्वारा विधायक पंडित आशीष शर्मा को अस्पताल में स्टाफ की कमी के बारे में अवगत कराया गया जिसे विधायक के द्वारा शीघ्र स्टाफ की कमी को दूर करने का आश्वासन दिया गया lनिरीक्षण के समय डॉ नंदनी ठाकुर , डॉ तरुणा सुमन , डॉ अकांशा शर्मा , बीईई दिनेश साहू तथा सिविल अस्पताल कन्नौद का समस्त स्टाफ उपस्थित था ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button