उत्तर प्रदेशलखनऊ

एक महीना बीतने के बाद भी सड़क किनारे नहीं बनाये गये फुटपाथ

तर्रई रोड़ जो फफूँद बाईपास से तर्रई गाँव तक बनाया गया

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
01 दिसंबर 2023

#फफूँद,औरैया।

लगभग दस वर्षो बाद तर्रई रोड़ पर डामरीकरण हुआ है। यह रोड़ फफूँद बाईपास से तर्रई गाँव तक जाता है। यह बहुत व्यस्त मार्ग है। रोड़ बने एक महीना बीत चुका है, लेकिन अभी तक रोड़ के दोनों किनारों के फुटपाथ नहीं बनाये गये हैं। फफूँद तर्रई मार्ग जो फफूँद बाईपास से तर्रई गाँव तक जाता है। लगभग एक दशक बाद खस्ताहल होने के बाद रोड़ का डामरीकरण हुआ है। रोड़ की चौडाई कम होने के कारण वाहन ओवर टेक या क्रॉस करते समय रोड़ ने नीचे उतरते है। बिना रोड़ के नीचे उतारे कोई वाहन न तो क्रॉस किया जा सकता है और न ही ओवर टेक किया जा सकता है। रोड़ के दोनों ओर पतरों (किनारियों ) को रोड़ बनने के एक महीने बाद भी नहीं बनाया गया है, ऐसी स्थित मे भारी वाहनों से रोड़ की किनारी टूट सकती है, जिससे हाल ही मे बने रोड़ का टूटना शुरू हों जाएगा। रोड़ बनते समय ग्रामीणों के पूंछने पर बतया गया था कि रोड़ के दोनों तरफ की पटरियां (फुटपाथ) भी बनेगी। बरसात के दिनों मे रोड़ के किनारों की मिट्टी कटने की भी संभावना बनी रहती है तथा किनारे कच्चे होने से भारी वाहनो के फिसलने का खतरा भी बना रहता है। रोड़ के किनारे नहीं बनने से ग्रामीणों मे आक्रोश है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button