उत्तर प्रदेशलखनऊ

भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

पोरवाल धर्मशाला में एक सप्ताह तक चलेगी श्रीमद् भागवत कथा

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
17 नवंबर 2023

#औरैया।

शहर के सदर बाजार स्थित पोरवाल धर्मशाला में शुक्रवार से भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है। इससे पहले एक कलश यात्रा निकाली गई जो पोरवाल धर्मशाला से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पोरवाल धर्मशाला पहुंची, जहां पर वृंदावन से पधारे कथावाचक आचार्य मुरारी दास ने विधि विधान से कथा का शुभारंभ किया।


शहर के पोरवाल धर्मशाला में शुक्रवार को दोपहर भारी संख्या में पुरुष बच्चे व महिलाएं एकत्र हुये जहां से एक भव्य कलश यात्रा की शुरुआत हुई, सबसे आगे परिक्षित विमलेश द्विवेदी पत्नी अशोक द्विवेदी, अपने सिर पर श्रीमद्भ भागवत महापुराण की पोथी रखकर चल रहे थे, उनके पीछे पीले वस्त्र धारण कर महिलाएं व लड़किया कलश रख कर मंगल गीत गा रही थी।

एक रथ पर सवार मुरारी दास महाराज विराजमान थे। कलश यात्रा प्रमुख मार्गो से होते हुए विभिन्न मंदिरों से पूजा अर्चना करने के बाद पोरवाल धर्मशाला पहुंची जहां पर अचार्य मुरारी दास ने विधि विधान से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया। इस आयोजन में परीक्षित विमलेश द्विवेदी पत्नी अशोक द्विवेदी, सुप्रिया तिवारी, गोविंद द्विवेदी, अरविंद कुमार, अमरेश द्विवेदी, मयंक, लकी तिवारी, वरुण पांडे, विष्णु तिवारी, शिवम द्विवेदी, सत्यम द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button