उत्तर प्रदेशलखनऊ

जयन्ती पर स्थापित अम्बेडकर मूर्ति प्रशासन ने हटबाई~ प्रशासन ने किया आचार संहिता का पालन

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

भरथना-इटावा आपको बताते चलें भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की गुरुवार को जन्म जयन्ती के अवसर पर भरथना प्रशासन ने सुबह सबेरे भारी पुलिस बल के साथ टीला खुशहालपुर में पहुँच कर स्थापित बाबा साहब की मूर्ति हटबादी और इस विषम परिस्थिति से निपटने व कानून व्यवस्था का पालन हो स्थितियां सामान्य बनी रहे इस उद्देश्य से प्रशासन ने भारी मात्रा में पुलिसकर्मियों व पीएसी तैनात करादी।
आपको बतादें भरथना कोतवाली कस्बा अन्तर्गत गुरुवार को मोहल्ला टीला खुशहाल में सार्वजनिक स्थल बारात घर के चबूतरे पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती को ध्यान में रखते हुए करीब डेढ़ बर्ष पूर्व छतिग्रहस्त हुई बाबा की प्रतिमा का वार्ड सभासद की देख रेख में व मोहल्ला बासियों के सहयोग से बाबा साहब की प्रतिमा को जीणोद्धार कर बीते दिन स्थापित किया गया था। जिसे बाबा साहब की जन्म जयन्ती के दिन भरथना प्रशासन ने पुष्पांजलि से पूर्व ही आचार सहिंता का पालन कराते हुए स्थापित बाबा साहब की मूर्ति को हटबा दिया।
घटना की सूचना पर बाबा साहब के चाहने वालों में आक्रोश फूटता इससे पहले बीजेपी राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि इटावा एवं भरथना मंडल अध्यक्ष अनूप जाटव, सपा नेता उद्योगपति अजय यादव गुल्लू ने तहसीलदार अशोक कुमार सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला से वार्ता कर बाबा के अनुयायियों को समझा बुझाकर सांत करवाया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला ने बताया कि उन्होंने आदर्श आचार सहिंता का पालन किया है-बिना परमिशन के उक्त प्रतिमा का जीणोद्धार के तहत भले ही स्थापित किया गया हो लेकिन निर्वाचन आयोग के शक्त निर्देश हैं कि आचार सहिंता के चलते वर्तमान समय मे किसी भी नई व्यवस्था को लागू नही किया जा सकता है। इस मौके पर पहुंचे एसडीएम भरथना कुमार सत्यम जीत, तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, नायब तहसीलदार संपूर्ण कुलश्रेष्ठ, क्षेत्राधिकारी विवेक जावला, थाना प्रभारी रण बहादुर सिंह, सिटी इंचार्ज मोहन वीर चौधरी के अलावा कई थानों के अधिकारी मौजूद रहे उन्होंने बाबा साहब के अनुयायियों को भरोसा दिलाया है कि आदर्श आचार संहिता के समाप्त होते ही प्रशासन खुद सहयोग करके उक्त प्रतिमा को स्थापित कराएगी।
इस मौके पर बलबीर सिंह उर्फ नीरज,वार्ड सभासद सुशीला दोहरे के अलावा सैकड़ो बाबा के चाहने वाले मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button