उत्तर प्रदेशलखनऊ

अज्ञात वाइक सवारों ने की कार सवार के साथ मारपीट

कार के आगे वाइक लगा छीने 30 हजार रुपये

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
09 अक्टूबर 2023

शिवली

कानपुर देहात, रैकेपुर से बंसठी जा रहे कार सवार के आगे वाइक लगा कर अज्ञात वाइक सवारों द्वारा कार सवार के साथ मारपीट करते हुए उसके पास रखे हुए 30 हजार रुपये भी छीन कर भाग गए, पीड़ित द्वारा अज्ञात वाइक सवारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने हेतु चौकी प्रभारी बाघपुर को एक तहरीर दी गई है | दी गई तहरीर के अनुसार गाँव रैकेपुर थाना सचेंडी कानपुर नगर निवासी मुकेश पुत्र स्व० चंद्रधर कार से किसी कार्यवश बंसठी जा रहे थे रास्ते में पाण्डु नदी के पास पहुंचने पर पीछे से आए दो अज्ञात वाइक सवारों ने अपनी वाइक को कार के आगे लगाकर कार रोंक ली और कार सवार मुकेश के साथ मारपीट करने लगे तथा पास में रखे हुए 30 हजार रुपये छीन लिए, मुकेश द्वारा शोर मचाने पर पास के खेतों में काम कर रही महिलाओं के

आ जाने पर दोनों वाइक सवार वहाँ से भाग गए, इसके बाद पीड़ित द्वारा अज्ञात वाइक सवारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने हेतु चौकी प्रभारी बाघपुर को एक प्रार्थना पत्र दिया गया है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button