पुखरायां नगर पालिका में अतिक्रमण को लेकर हुआ बैठक का आयोजन

बैठक में शामिल हुए उधोगपति ,प्रबुद्ध जन एवं जनप्रतिनिधि
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायॉ
आपको बताते चले कि शुक्रवार को पुखरायां नगर पालिका परिषद के मीटिंग हाल में नगर की समस्याओं जैसे मेन रोड़ पर अतिक्रमण, जल निकासी व नगर के सौंदर्यीकरण को लेकर पुखरायां नगर के प्रबुद्ध जन, उद्योगपति एवं जनप्रतिनिधियों के साथ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि करुणा शंकर दिवाकर एवं नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी अजय कुमार अभियंता कैलाश चन्द्र व अतुल पाण्डेय ने पुखरायां नगर के अतिक्रमण के संबंध में वार्ता की एवं नगर के लोगों से नगर के विकास के लिए एवं नगर की अन्य समस्याओं के बारे में वार्ता की लोगों ने अपने-अपने सुझाव दिए तथा नगर के मेन रोड पर अतिक्रमण को एक बड़ी समस्या बताया जिसके समाधान के लिए कठोर कदम उठाने की बात कही गयी ।
अतिक्रमण के संबंध में जल्द ही कठोर नियम बनाए जाएंगे जिससे नगर पुखरायां के कस्बे में जाम की समस्या का हाल हो सकेगा अधिशाषी अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि इसके आलावा नगर में कई बच्चों के लिए पाकं बनाने की प़तिक़िया चल रही है जो शीघ्र कायंयोजना तैनार कर पूरा किया जायेगा इस मौके पर नगर के उद्योगपति शिव शंकर अग्रवाल ,विधायक प्रतिनिधि अशोक सचान , ब्लाक प़मुख स्वतंत्र पासवान मलासा पहलाद सचान, डॉ हर्षवर्धन, एडवोकेट मुन्नू दीक्षित, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के देवेश तिवारी अनिले वमां नगरपालिका के सभासद जनप़तिनिधि उपस्थित रहे