साइबर क्राइम के तहत बढ़ रही घटनाएं नहीं लग पा रहा अंकुश

साइबर अपराधियों ने दो बर्तन व्यापारियों के साथ की धोखाधड़ी
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
04 नवंबर 2023
#औरैया।
जिले में साइबर अपराध की घटनाएं लगातार होती रहती हैं। इन घटनाओं पर अभी तक पुलिस प्रशासन ने कोई भी अंकुश नहीं लगा पाया है। जिसके चलते साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वह लोग किसी न किसी को अपने जाल में फंसा कर धोखाधड़ी कर धन हड़प लेते हैं। पीड़ित बर्तन व्यापारियों ने इस आशय की लिखित शिकायत पुलिस प्रशासन से की है।
शहर के मोहल्ला सत्तेश्वर निवासी बर्तन व्यापारी शिवाकांत गुप्ता पुत्र मथुरा प्रसाद ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बाजार में उसकी बर्तन की दुकान है। गत 1 नवंबर 2023 को सुबह लगभग 10:00 बजे केंद्रीय विद्यालय आर्मी डिपार्मेंट दिबियापुर से फोन आया। जिस पर फोन करता ने कहा कि वह नायक नीरज कुमार राजपूत राइफल्स दिबियापुर से बोल रहा है। उसने बताया कि दीपावली के अवसर पर गिफ्ट प्रदान करने के लिए उसे 50 टिफिन (हॉटपॉट) चाहिए। बिल बनाकर रेट सहित भेज दीजिए। इसके अलावा उसने ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए खाता संख्या भेजने के लिए कहा। इसके उपरांत पीड़ित ने 21000 की सूची व बैक खाता संख्या भेज दी। इसके बाद फोनकर्ता ने पहले 11250 फर्जी एसएमएस के द्वारा भेज दिए। बाद में 10000 रुपए और आने थे, लेकिन फोन धारक ने दूसरी किस्त में एक लाख रुपए भेज दिए। पीड़ित के मोबाइल पर मैसेज आने के तुरंत बाद मोबाइल धारक ने फोन किया और कहा कि उसने गल्ती से ज्यादा पैसे भेज दिए हैं। अस्पताल में पैसे देने थे कृपया वापस कर दीजिए। विश्वास मनाते हुए पीड़ित नहीं 24000 रुपए भेज दिए। इसके बाद पीड़ित को थर्ड होने की जानकारी हुई जिस पर उसने पैसे वापस करने को कहा तो मोबाइल धारक उसके साथ गाली-गलौज करने लगा और फोन काट दिया। इसके साथ ही डाटा भी डिलीट कर दिया। इस आशय की शिकायत पीड़ित ने एसपी कार्यालय में की है।
इसी तरह से मनीष शुक्ला पुत्र बृजेन्द्रनाथ शुक्ला निवासी तिलक नगर पश्चिमी, थाना व जिला औरैया ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह शुक्ला सेल्स के नाम से गिफ्ट इम्पोरियम की दुकान चलाता है तथा होलसेल का काम करता है। उसके पास दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को समय करीब 05:24 बजे शाम को प्रार्थी के पास व्यापारी परिचित चिराग शुक्ला पुत्र नामालूम निवासी मुरादगंज, थाना अजीतमल, जिला औरैया दुकान पता- मुरादगंज चौराहे के पास बर्तन की दुकान, थाना अजीतमल, जिला औरैया का फोन मो० न०- 7417857920 से आया था और फोन पर उक्त चिराग शुक्ला ने प्रार्थी से कहा कि प्रार्थी के फोन पर अभी उसके एक साथी का फोन आयेगा जिसको कुछ सामान अपने लिए लेना है जिस पर प्रार्थी ने कहा कि ठीक है। चिराग शुक्ला का फोन कटने के कुछ समय बाद मो० न०- 7896434906 से फोन आया और कहा कि मै चिराग शुक्ला का मित्र नीरज कुमार बोल रहा हूँ मुझे अपनी दुकान के लिए व्यापार के लिए सामान आपकी दुकान से लेना है और उसने 41900/- रुपए का सामान प्रार्थी की दुकान से आर्डर कर बुक कर दिया तथा फोन पर ही प्रार्थी से कहा कि मैं 20,000/- रु० आपको एडवांस के रूप में आपके खाते में ट्रान्सफर कर रहा हूँ। तब प्रार्थी ने जरिए व्हाटसप्प अपनी चैक की प्रति खाता संख्या के लिए भेज दी, जिस पर प्रार्थी का खाता सं0- 254705000937 लिखा था, जिस पर उक्त विपक्षी ने षडयन्त्र के तहत फोन पर कॉल चालू पर ही प्रार्थी के मोबाइल पर मो० न०- 7439055751 से 5 रुपए का मैसेज आता है तो विपक्षी नीरज कुमार प्रार्थी से 5 रुपये आने को कम्फर्म करता है, जिस पर प्रार्थी हां कर देता है और दूसरा मैसेज 15000/- रु० का आता है तथा तीसरा मैसेज 50000/- रु० का आता है। प्रार्थी जल्दबाजी में कुछ सोच नहीं पाया और विपक्षी ने प्रार्थी से कहा कि आपके खाते में गलती से 5000 रुपए की जगह 50000 रुपए चले गये है, तो आप मुझे 45000/- रु0 वापस कर दो, तो प्रार्थी ने उक्त व्यक्ति की बात पर विश्वास करते हुए अपने भाई आशीष शुक्ला के खाता सं0- 1779100100001054 से विपक्षी के स्कैनर जो सतीश कुशवाह के नाम से विपक्षी ने व्हाटसप्प किया था, पर 20,000/- रुपए डलवा दिये तथा अपने परिचित प्रदीप राठौर के जनसेवा केन्द्र के खाता सं0- 35927272043 से 24750 रु0 डलवा दिये। शाम को जब प्रार्थी दुकान बन्द कर फुर्सत होकर घर गया तो प्रार्थी ने अपने मोबाइल पर आयी मैसेजो को देखा तो प्रार्थी को ज्ञात हुआ कि उक्त मैसेज बैक के द्वारा नहीं आये है बल्कि विपक्षी चिराग शुक्ला व उसके साथी नीरज कुमार व सतीश कुशवाहा के द्वारा जालसाजी कर मो० न०- 7439055751 के द्वारा ही रुपये के मैसेज किये गये है। जब प्रार्थी ने उक्त विपक्षी चिराग शुक्ला व अन्य लोगों को फोन किया तो प्रार्थी का फोन नहीं उठा रहे है जब प्रार्थी ने अन्य मोबाइल नम्बरो से फोन किया तो अभी रुपये डाल देंगे, थोड़ी देर मे रुपये डाल देगे का आश्वासन दे रहे है तथा अब अन्य नम्बरो से भी फोन नही उठा रहे है तथा उक्त विपक्षी चिराग शुक्ला फोन पर प्रार्थी से कहा कि तुम किसी अन्य व्यक्ति को अपने जाल में फंसा लो तो तुम्हारे भी रुपये दिला देंगे और तुम्हे कमीशन भी मिलेगा, जब प्रार्थी ने ऐसा करने से मना किया तो उक्त विपक्षी ने गन्दी गन्दी गालियाँ देते हुए प्रार्थी का फोन काट दिया। उक्त विपक्षीगणों ने प्रार्थी के साथ साइबर ठगी की है। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।