क्लब इंटरनेशनल डायरेक्टरPMJFके जन्मदिन के उपलक्ष में क्लब परिवार द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन कराके लायंस क्लब भरथना ने मनाया जन्मदिन

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
लायंस क्लब भरथना परिवार के तत्वाधान में दिनाँक 16/10/2023दिन सोमवार को क्लब इंटरनेशनल डायरेक्टर PMJFलायन जितेंद्र सिंह चौहान के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में क्लब परिवार द्वारा गौमाता के लिए चारा तथा जरूरतमंद लोगों के लिये भोजन कार्यक्रम का आयोजन लायन रहीस वारसी के संयोजन में रतन दास जी के भट्टा मोड़ी भरथना व लक्ष्मी ईंट भट्टा मोड़ी भरथना पर आयोजित किया गया।
जिसमें लगभग 350 लोगों को भोजन वितरित किया गया व गौ दान हेतु गुड़ व हरा चारा गायों के लिए दान किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन MJF अनुराग पोरवाल छुन्ना ने की।
कार्यक्रम में रीजन चेयर पर्सन लायन राम मनोहर पोरवाल, लायन MJF सुधा पाण्डेय , क्लब वित्तसचिव लायन अंशु सिंह वर्मा, लायन देवेंद्र चौहान, लायन अखिलेश पोरवाल, लायन विशाल चौबे, लायन इमरान खान, लायन अभिनव दीक्षित,लायन गोरलदास, लायन विनय अवतानी,लायन श्याम वरियानी समेत क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
.