जनपद स्तरीय स्वच्छता जागरूकता अभियान में पोस्टर प्रतियोगिता में साहिबा को मिला प्रथम स्थान

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायॉ
जनपद न्यायाधीश कानपुर देहात द्वारा जनपद में पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने पर राम स्वरूप ग़ाम उधोग महाविद्यालय की छात्रा साहिबा खातून को पुरस्कृत किया तथा निबंध प्रतियोगिता में जनपद में तृतीय स्थान अर्जित करने पर रोहन यादव को पुरस्कृत किया, दोनों प्रतिभागियों को जनपद न्यायाधीश द्वारा पुरस्कृत करने पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं छात्र छात्राओं में खुशी का माहौल है। बताते चलें उच्च न्यायालय प्रयागराज के निर्देशन में जिला विद्युत सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात द्वारा महाविद्यालय को निर्देशित किया गया था कि 2 अक्टूबर को विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर जिन विद्यार्थियों ने स्वच्छता में विशेष योगदान दिया है उनके मध्य एक चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता कराई जाए जिसका अनुपालन करते हुए महाविद्यालय द्वारा स्वच्छता के अनेक कार्यक्रमों के साथ चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता कराई गई, तथा प्रतिभागियों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात को सौंप गई जिसमें जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा अन्य महाविद्यालय के प्रतिभागियों की चित्रकला एवं निबंध की कॉपी को एक कमेटी के माध्यम से मूल्यांकन कराया ,जिसमें राम स्वरूप ग़ाम उधोग महाविद्यालय की छात्रा साहिबा खातून ने चित्रकला में प्रथम तथा निबंध प्रतियोगिता में रोहन यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।