उत्तर प्रदेशलखनऊ

अध्यक्ष एवं महामंत्री के उत्पीड़न से तंग रूट नंबर 2 के कर्मचारी

gt7 न्यूज़ नेटवर्क

प्रदीप शुक्ला

कानपुर 27 साल से कर्मचारियों का शोषण कर रहे कानपुर महानगर बस सेवा रूट नंबर 2 के अध्यक्ष व महामंत्री लाखों का गवन कुछ वाहन स्वामी भ्रष्टाचार्यों से नाराज मांग रहे हैं हिसाब मीटिंग में अध्यक्ष बीसी द्विवेदी कहते कुछ हैं करते कुछ और हैं उनके कुछ गुर्गे कर्मचारियों को नौकरी से निकालने एवं फर्जी मुकदमों में फसाने की धमकी भी देते हैं 27 साल से संघर्ष लड़ रहे कर्मचारियों को आज तक नहीं मिला न्याय कुछ नाराज मोटर मालिकों ने कर्मचारियों की हित की कहीं बात आखिर कब तक उत्पीड़न सहते रहेंगे या कर्मचारी एवं वाहन स्वामी यदि कोई वाहन स्वामी इन माफियाओं का विरोध करता है तो उन गाड़ियों का पुलिस से मिलकर उत्पीड़न व चालान कराए जाते हैं दहशत में जी रहे हैं वाहन स्वामी व कर्मचारीगण
अध्यक्ष द्वारा दी गई बाइट में महामंत्री एवं सहयोगियों पर वसूली तथा पुलिस उत्पीड़न का लगा रहे हैं आरोप

Global Times 7

Related Articles

Back to top button