उत्तर प्रदेशलखनऊ

ईद मिलादुन्नवी का प्रोग्राम मोहम्मदपुर में मुस्लिम समाज के जनाब विकार अली( पुतान)के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

ग्लोबल टाइम्स 7,0014 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात

कानपुर देहात ब्लाक मलासा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर गांव मे मुस्लिम समुदाय के जिलाध्यक्ष जनाब विकार अली (पुतान ) ने जिसमें बाहर के शायर व मुकामी शायरो ने अपने- अपने अन्दाज मे असआर पढ़े ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम लगभग 9 रात्रि करीब चला जिसमें आस-पास के गांव के लोगों ने भाग लिया,और महफिल का आगाज मुकामी मौलाना सदाकत हुसैन ने कुरान माक की तिलावत कर शुरू किया उसके बाद निजामत जाहिर कानपुरी द्वारा बाहर से आए हुए शायरो को पढ़ वाया गया और इस प्रोग्राम मे शामिल जनाब विकार अली (पुतान ) व शिया समुदाय के जिलाध्यक्ष जनाब विकार अली बने हुए है ।
हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नवी को मोहम्मदपुर में मुस्लिम समाज के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया
हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नवी को मोहम्मदपुर में मुस्लिम समाज के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पर मुस्लिम समाज ने इमाम बारागाह, मस्जिद और अपने अपने घरों में झालरों , एलईडी लाइट का प्रयोग कर रोशनी से जगमगा दिया । आयोजक- जनाब विकार अली( पुतान) मौलाना सदाकत हुसैन की अगुवाई में ब्लॉक में स्थित इमाम बारागाह से कुरान पढ़ने के बाद आगे बढ़ा। मलासा ब्लॉक के विभिन्न स्थानों पर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन पर भव्य सजावट की गई।इस कार्यक्रम की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी।

वही मौलाना सदाकत हुसैन ने बताया कि नबी के नाम पर लोगो को खाना खिलाये साथ ही मरीजो के लिए दुआ , दवा और फल आदि का इंतजाम करे।जिससे कि आप नबी के एक अच्छे कद्र दान बन सके। कार्यक्रम
को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए थाना प्रभारी भोगनीपुर के निर्देशानुसार चौकी प्रभारी देवीपुर किशन पाल सिंह यादव अपनी पूरी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के मौके पर कबिरुल हसन, विकार अली (पुतान),मुस्लिम समुदाय के जिलाध्यक्ष जनाब विकार अली,ओमकार सिंह यादव प्रधान ,पूर्व प्रधान शत्रुघ्न यादव, जिलापंचायत सदस्य दिलीप सिंह यादव, जिलाध्यक्ष बबलू राजा,अर्जुन सिंह यादव, ठाकुर प्रसाद, शालू रिज़वी, निसार अली,इबने अब्बास, बबलू ,राजू ,पूर्व प्रधान पद के उम्मीदवार मनोज कुमार गुप्ता, जक्कन रिज़वी एडवोकेट, पत्रकार विमल किशोर गुप्ता, पत्रकार शिव शंकर, सहित सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button