निर्माणाधीन कार्य की गुणवत्ता जांच सुनिश्चित कराएं।

कार्य को निर्धारित समय सीमा में ही पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
29 अगस्त 2022
उक्त निर्देश मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में निर्माणाधीन कात्य व परिसर का निरीक्षण करते हुए उपस्थित यू0पी0पी0सी0एल0 कार्यदायी संस्था एवं उपस्थित अधिकारी को दिए। उन्होंने डाइट कार्यालय का अवलोकन किया जहां प्राचार्य द्वारा बजट की कमी के चलते कार्यों के संपादन में कठिनाई बताई एवं पुरानी छत होने के चलते छत से पानी टपकना बताया जिसपर उन्होंने सकारात्मक रूप से कार्य किये जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सभी प्रकरण व समस्या को अंकित करते हुए पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए।
तदोपरान्त उन्होंने निर्माणाधीन डी0एल0एड0 कक्षा निर्माण का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं यू0पी0पी0सी0एल0 कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि से जानकारी की जिसमें बताया गया कि कार्य को मार्च 22 तक समाप्त करना था, जिसपर उन्होनें समय के उपरांत भी कार्य पूर्ण न होने पर कड़ा रोष व्यक्त किया एवं शीघ्र कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य में प्रयुक्त ईंट की गुणवत्ता खराब पायी जिसपर जांच कराए जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय व संबंधित शिक्षक उपस्थित थे।