उत्तर प्रदेशलखनऊ

गणेश सेवा समिति फफूंद के तत्वाधान मै आयोजित होने वाला 12वां गणेश महोत्सव कार्यक्रम 19 सितंबर से

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
15 सितंबर 2023

#फफूँद,औरैया।

गणेश सेवा समिति फफूंद के तत्वाधान में आयोजित होने वाला प्रति वर्ष का कार्यक्रम जो लगातार 11 वर्ष से होता आ रहा है।यह कार्यक्रम कस्बा फफूँद के होमगंज गल्ला मंडी में होता आ रहा है यह कार्यक्रम 19 सितंबर से 28 सितंबर तक चलेगा इस गणेश महोत्सव सुचारु रुप से संपन्न कराने के लिए गणेश सेवा समिति गठित की गई है।
समिति के अध्यक्ष राम जी दुबे व प्रबंधक भरत लाल स्वर्णकार ने बताया की गणेश सेवा समिति के तत्वाधान में यह 12वां गणेश महोत्सव का कार्यक्रम है इसमें 19 सितंबर से 23 सितंबर तक श्री राम कथा, 24 सितंबर को जागरण झांकी, 25 सितंबर को भजन संध्या, 26 सितंबर को सुंदरकांड 27 सितंबर को हवन पूजन, 28 सितंबर को मूर्ति विसर्जन एवं भंडारा होगा श्री राम कथा श्री गोपाल जी भागवत आचार्य बिल्हौर कानपुर, भजन संध्या ऋषभदेव जी पांडे वृंदावन, सुंदरकांड श्री कृष्ण गोपाल शर्मा, श्री धाम वृंदावन, जागरण झांकी श्री गौरव गोस्वामी एटा, हवन पूजन सरस जी महाराज वृंदावन कराएंगे इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से कराने के लिए समिति गठित की गयी जिसमें संरक्षक हरीश चंद्र वर्मा, प्रबंधक भरत लाल स्वर्णकार, अध्यक्ष राम जी दुबे, उपाध्यक्ष राम जी सोनी, महामंत्री अनुपम कुमार वर्मा, अनुशासन समिति के अध्यक्ष उमेश चंद्र अवस्थी, आशीष पोरवाल ,नवीन तिवारी रामू, प्रदीप कुमार वर्मा, हरिश्चंद्र स्वर्णकार पूर्व महामंत्री, अभिषेक गुप्ता, आनंद गुप्ता, हरिओम तिवारी उर्फ बॉबी, मुकेश कुमार वर्मा श्याम जी वर्मा आशीष दुबे श्याम गुप्ता आदि शामिल हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button