उत्तर प्रदेशलखनऊ

हरपालपुर में लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी खोदने गई 3 बच्चों में एक बच्ची की मौत

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
20 अगस्त 2023

#औरैया।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरपालपुर में रविवार को लिपाई-पुताई के कार्य के लिए मिट्टी खोदने गई तीन बच्चों में एक बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौके पर कोतवाली पुलिस एवं एसडीएम सदर पहुंची और परिजनों को ढाढस बंधाया। मृतक छात्रा गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 में पढ़ रही थी। बालिका की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। एसडीएम ने आर्थिक इमदाद का भरोसा दिलाया है।
क्षेत्र के ग्राम हरपालपुर निवासी गंगाराम की पुत्री प्रीती उम्र 8 वर्ष अपने दो साथियों के साथ रविवार की सुबह प्रियंका पुत्री पुष्पाल उम्र 15 वर्ष और कुंजन पुत्र दिलीप उर्फ दीपू उम्र 12 वर्ष के साथ पास के ही खेत में मिट्टी खुदाई के लिए गई थी, जहां चट्टान अचानक भरभराकर उसके ऊपर गिर पड़ी। जिसमें प्रीति की इलाज के दौरान मौत हो गई। ग्रामीणों ने आनन-फानन में चट्टान को हटाकर बच्चियों को बचाया और अपने निजी वाहन से अस्पताल सीएससी अजीतमल ले गये, जहां दो बच्चों का इलाज जारी है। चट्टान में दबे होने की सूचना मोनिका पुत्री छुटू ने गांव के ही लोगों को दी। जिसमें देशराज और प्रेम सिंह आदि लोगों ने बच्चियों को निकाला, लेकिन एक बच्ची प्रीति को नहीं बचा सके। घटना की सूचना पर पुलिस के अलावा एसडीएम सदर संध्या शर्मा मौके पर पहुंची और उन्होंने घटना की जानकारी की। इसके अलावा परिजनों को ढाढ़स बधाते हुए आर्थिक इमदाद दिलाने का भरोसा दिलाया है। बालिका की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। बालिका की मौत से गांव में मातम छा गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button