जिलाधिकारी ने याकूबपुर में मेडिकल स्टोर का किया औचक निरीक्षण

मेडिकल स्टोर बिना किसी वैद्य औषधि लाइसेंस के संचालित पाया
मेडिकल स्टोर से नमूने लेने के बाद किया गया सीज, सैंपल जांच को भेजें गये
जीटी-7, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।
18 अगस्त 2023
औरैया। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शुक्रवार 17 अगस्त को याकूबपुर, थाना बेला, जनपद औरैया स्थित मैसर्स अनिल मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर बिना किसी वैध औषधि लाइसेन्स के संचालित पाया गया। मौके पर मेडिकल स्टोर का संचालन अनिल कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी डमरपुर, पोस्ट पिपरौली शिव, थाना बेला, जनपद औरैया करते पाये गये।
तत्पश्चात् औषधि निरीक्षक, ज्योत्स्ना आनन्द द्वारा पुलिस बल का सहयोग प्राप्त करते हुए औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम-1940 व नियमावली 1945 के अन्तर्गत लगभग रू0-43500/- की औषधियों को फार्म-16 पर सीज किया गया तथा 04 संदिग्ध औषधियों के नमूनें संग्रहीत कर जॉच के लिए जनविशलेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0, लखनऊ में भेजे जा रहे है। जॉच रिपेार्ट प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध मा0 न्यायालय में अभियोजन की कार्यवाही की जायेगी। बेला, जनपद औरैया स्थित मैसर्स चौहान मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण की कार्यवाही की गयी, जिसमें कई अनिमिततायें पायी गयी। मौके पर 03 संदिग्ध औषधियों के नमूनें संग्रहीत कर जॉच हेतु प्रयोगषाला में भेजे जा रहे हैं। जॉच रिपेार्ट प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। मौके पर पायी गयी अनियमितताओं के सम्बन्ध में सहायक आयुक्त (औषधि) /औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी(विक्रय), कानुपर मण्डल, कानुपर द्वारा सम्बन्धित फर्म को कारण बताओं नोटिस जारी किया जा रहा है।