अम्बेडकर ध्यान केन्द्र पुखरायाॅ में भारतीय दलित पैन्थर एवं भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी मनुवादी विचारधारा की बैठक की गई

ग्लोबल टाइम्स 7,0014 संवाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात उत्तर-प्रदेश
देहात के पुखराया में दिन रविवार को 6/8/2023 स्थान अंबेडकर ध्यान केन्द्र पुखरायाॅ में भारतीय दलित पैन्थर एवं भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी मानव वादी विचार धारा के साथियों की बैठक हुई बैठक में उक्त मेले को भव्य कार्यक्रम बनाने हेतु विचारों का आदान-प्रदान हुए के लिए संकल्प एवं लिया बैठक की बैठक में उपस्थित कल्लू ठाकुर आलोक कुमार पूनम देवी गौरी करण भारतीय सिंह कुलदीप संखवार शिव प्रताप बौद्ध प्रधान शिव शंकर राजरानी राजेश कुमार गौतम संतोष कुमार बृजेश प्रथम पैंथर हीरालाल रामू प्रधान अंबेडकर अंबेडकर मेला मंडी पुखराया को पुखराया को बैठक बनाने हेतु प्रथम तैयारी
रविवार को अंबेडकर ध्यान केंद्र पुखरायां में भारतीय दलित पैंथर आजाद समाज पार्टी मनुवादी विचारधारा के साथियों की बैठक में उत्कृष्ट मेले का विचारों का प्रधान सिद्ध गोपाल गौतम ने बौद्ध धर्म दीक्षा ली उस बैठक में उपस्थित सैकड़ों लोगों की संख्या में आयोजित हुई बैठक