गन्ना बकाया भुगतान को लेकर भाकियू अराजनैतिक करेगा डीसीओ कार्यालय का घेराव

ग्लोबल टाइम्स 7 शामली
रवि मलिक जीटी 7 899
शामली गन्ना बकाया भुगतान को लेकर भाकियू अराजनैतिक ने 25 अगस्त को जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय के घेराव की चेतावनी देते हुए सभी किसानों से धरने में शामिल होने का आह्वान किया है। भाकियू अराजनैतिक के संरक्षक व गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र मलिक लिसाढ ने बताया कि जिले की दो चीनी मिलों शामली व थानाभवन पर किसानों के गन्ने का करोड़ों बकाया है।
बकाया भुगतान के लिए कई बार शासन व प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है लेकिन प्रशासन इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रहा है जिसके विरोध में आगामी 25 अगस्त 2023 को भाकियू अराजनैतिक के बैनर तले डीसीओ कार्यालय शामली पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें किसानों के बकाया भुगतान सहित किसानों की अन्य समस्याओं को भी उठाया जाएगा।
जिला अध्यक्ष दुष्यंत मलिक ने सभी किसानों से बड़ी संख्या में धरने में शामिल होने का आह्वान किया है।
” धरने कि कोई जानकारी नहीं है बकाया भुगतान के लिए लगातार मिल अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है जल्दी ही बकाया भुगतान कराया जाएगा,, विजय बहादुर सिंह जिला गन्ना अधिकारी शामली