शासन और प्रशासन में तालमेल के अभाव का परिणाम है मड़ौली घटना

नौकरशाही की कार्यप्रणाली में ब्रिटिश हुकूमत की झलक
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
16 फरवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, बिगत 13 फरवरी को रूरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मड़ौली गाँव में हुई अति दुखद, हृदय बिदारक घटना जिसमें एक जमीन के छोटे से टुकड़े पर किए गए अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन द्वारा की गई संवेदनहीन कार्यवाही के कारण एक गरीब परिवार को अपने दो सदस्यों की बलि देनी पड़ गयी |इस लोमहर्षक घटना की पृष्ठभूमि में देखा जाए तो प्रथम दृष्टा शासन की अदूरदर्शिता तथा प्रशासन की अविवेकपूर्ण कार्यवाही ही पूर्णतः उत्तरदायी है |
जब मुख्यमंत्री द्वारा यह कह दिया गया था कि किसी गरीब का आशियाना तभी हटाया जाएगा जब उसके रहने के लिए अन्यत्र व्यवस्था हो जाएगी इस स्पष्ट निर्देश के बाद भी जिलाधिकारी कानपुर देहात के द्वारा किस आधार पर उप जिलाधिकारी मैंथा को इस गरीब के साथ अन्याय करने का आदेश दिया गया जिसका परिणाम दिल दहलाने वाली घटना के रूप में सभी के समक्ष है जो प्रथम दृष्टया पारस्परिक संवाद हीनता तथा प्रशासन पर विश्वास की कमी के कारण घटित हुई सी प्रतीत होती है| शासन द्वारा इस घटना की जांच हेतु दो सदस्यीय कमेटी का गठन अवश्य ही किया है लेकिन यहाँ यह भी देखना आवश्यक होगा कि घटना की जांच निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से की जाए तथा जांच में जो भी दोषी पाया जाए उस पर नि:संकोच कठोर कार्यवाही की जाए ताकि आम जनमानस में एक सकारात्मक संदेश जाए कि पीड़ित के साथ न्याय किया गया है, जांच के नाम पर केवल औपचारिकता कानिर्बहन न किया जाए|प्रशासन द्वारा ऐसे मामलों के संदर्भ में न सिर्फ अभियान चलाकर लोगों जागरूक करना चाहिए बल्कि समाज के प्रबुद्ध वर्ग का सहयोग लेकर आत्मीयता के साथ समस्याओं के निराकरण हेतु पहल करना चाहिए, तभी ऐसी अप्रिय घटनाओं को रोंका जा सकता है |