निशुल्क शिविर लगाकर किया गया विभिन्न रोगों की दवा का वितरण

- ग्लोबल टाइम्स न्यूज़7 नेटवर्क प्रभाकर अवस्थी
चौबेपुर। शिवराजपुर विकासखंड क्षेत्र के दिलीप नगर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में शनिवार को विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया चिकित्सा शिविर में आए हुए लगभग 140 मरीजों का वेट, बी. पी., शुगर आज का निशुल्क परीक्षण किया गया तथा राजस्थान औषधालय और केरला नागार्जुना कंपनी की दवाएं निशुल्क वितरित की गईं।
राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल दिलीप नगर के चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज कुमार की देखरेख में सफलतापूर्वक कैंप का आयोजन किया गया जानकारी देते हुए डॉ नीरज ने बताया कि चिकित्सा शिविर में आए हुए लगभग 140 मरीजों का बी. पी., शुगर आदि की नि:शुल्क जांच कर प्रतिष्ठित कंपनियों राजस्थान औषधालय और केरला नागार्जुना की दवाई भी मरीजों को निशुल्क वितरित की गई हैं जिसमें जोड़ों के दर्द और अस्थमा, शुगर एवम बी. पी. के मरीजों की संख्या अधिक रही है कैंप के दौरान डॉ नीरज, फार्मासिस्ट शिवम, वार्ड बॉय शशांक पांडे, शिवराम, स्वतंत्र कुमार, रमेश चंद्र मिश्र, रामविलास त्रिवेदी आदि एवं फार्मा कंपनियों के लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।