उत्तर प्रदेशलखनऊ

शरारती तत्वों ने डाली तालाब में जहरीली दवाकाफ़ी मात्रा मे मरी मछलियां

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
03 अगस्त 2023

#फफूँद,औरैया।

कस्बा में बना चौवे के तालाब पर शरारती तत्वों ने बीती रात जहरीली दवा डाल दी, जिससे तालाब की सारी मछलियां मर गईं। सुबह तालाब पर गये लोगों ने मछलियों को मरा देखा। फफूँद-ककोर मार्ग पर स्थित चौबे का तालाब है यहा पर शाम व सुबह के समय लोग टहलने आते हैं। तालाब में पड़ी मछलियों को लाही व आटे की गोलियां खिलाते हैं। लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने की बीती रात तालाब में जहरीली दवा डाल दी, जिससे तालाब की सारी मछलियां मर गई। रोज की तरह सुबह मछलियों को दाना डालने गये नगर के लोगों ने मृत देखा तो सब की आंखें नम हो गई। कस्बा वासियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button