उत्तर प्रदेशलखनऊ

किसानो की समस्याओं को लेकर हुई बैठक

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
02 अगस्त 2023

#फफूँद,औरैया।

विकास खण्ड अछल्दा के गांव सल्हूपुर में स्थिति मिनी सचिवालय में जल उपलब्धता को लेकर किसानों की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमे किसानो के खेतो में सिचाई के लिए पानी की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। बुधवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक में सिचाई खण्ड के सहायक अभियंता दिनेश चंद्र व रजवाह अध्यक्ष गिरधर भक्त मिश्र ने बैठक आयोजित कर किसानो की समस्या पूंछी जिसमे किसानो ने बताया कि जल उपलब्धता को लेकर जल उपभोक्ता रजवाह समित की भूरि-भूरि प्रसंसा की है।
किसानो ने कुलावा संख्या 35 की नाली तोड़े जाने की शिकायत की किसानो ने बताया कि नाली टूटने से हमारे खेतो तक पानी नही पहुंच पा रहा है। जिससे हम लोग फसल में पानी लगाने के लिए परेशान होना पड़ता है, तथा किसानो ने हफ्ता बंदी व ओसरा बंदी से पानी उपलब्ध कराए जाने की मांग की। किसानो ने बताया कि पूर्व समय की भाति 40 प्रतिशत सींच का क्षेत्रफल बढ़ गया, फिर भी सिचाई के लिए पानी की उपलब्धता अभी पर्याप्त हो रही है। जिस पर रजवाह अध्यक्ष गिरधर भक्त मिश्र ने किसानो को आश्वासन दिया कि अति शीघ्र किसानों की समस्या को लेकर जिला अधिकारी से मिलकर समस्या का जल्द से जल्द निदान कराया जाएगा, जिससे किसानों के खेतों तक पानी पहुंच सके। इस मौके पर किसान मुलायम सिह, गजेंद्र सिह, लल्लन सिह, गणेश, सीनू, श्याम लाल, उमाशंकर, मोहित कुमार, भूपेंद्र, वीर पाल, दिनेश कुमार, भुल्लन सिह, हरिओम, राम अवतार, जगराम मूरत सिंह हरनाम सिंह सुरेंद्र कुमार सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button