नामजद बहू को पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर भेजा जेल

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव बिहार थाना क्षेत्र के ग्राम परसंडा में दयावती पत्नी स्व. देवी चरण (60 वर्ष) की हत्या बड़े पुत्र की पत्नी पूजा द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 14 जुलाई की रात में कर दी गई थी । मां की हत्या कर दिए जाने की सूचना उसके छोटे पुत्र धीरज द्वारा भाभी पूजा को नामजद कर 22 जुलाई दी गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 158/23,धारा 302,भारतीय दंड भादवी पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त पूजा देवी पत्नी नीरज लोध निवासी ग्राम परसंडा को प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार शुक्ला,विजय कुमार यादव,मय हमराह फोर्स के साथ कस्बा पाटन बाजार से गिरफ्तार किया। अभियुक्त की निशानदेही पर आला कत्ल एक अदद सब्बल,एक अदद साड़ी व एक- एक अदद शर्ट बरामद की, पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्ता ने बताया कि मेरा पति नीरज लोध व देवर धीरज बाहर मुंबई में रहते थे। घर पर मेरी सास दयावती मैं व मेरी ननंद की 3 वर्ष की बच्ची रहती थी। मेरी सास को मैं किसी से फोन पर बात करती थी, तो मेरी सास को बुरा लगता था, वह मुझे हमेशा डांटती रहती थी, तथा झगड़ा करती थी। मेरी शिकायत मेरे पति व देवर से करती थी। मैं अपनी सास से तंग आ गई थी और 14 जुलाई की शाम को ही मुझसे मेरी सास ने झगड़ा किया था, तथा भला बुरा भी कहा मैंने उसी दिन मन बना लिया इस बुढ़िया को अब निपटाना ही पड़ेगा और 14 जुलाई की रात लगभग 1:00 बजे जब मेरे सास दयावती गलियारे का दरवाजा खोलकर अंदर आई तब अपने पास रखें सब्बल से आंगन में सामने से सास के चेहरे पर सब्बल मार दिया।
वह नीचे गिर गई तथा बेहोश हो गई बाद में मैंने मुंह और नाक दबा दिया जब उसकी सांस बंद हो गई तब मैंने एक शर्ट से सास के शरीर पर लगे खून को साफ करके उनके शव को घसीट कर बरामदे में कर दिया, ताकि लगे कि मेरी सास की हत्या बरामदे में किसी अन्य के द्वारा की गई है। और मैंने दरवाजा बंद कर लिया, सुबह मेरी सास का शव देखकर लोग जुटने लगे और मेरे पति व देवर को सूचना दी गयी, उक्त वांछित महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में निरुद्ध कर कानूनी कार्यवाही करके जेल भेज दिया।