उत्तर प्रदेशलखनऊ

अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ने वाले स्वतंत्रता संग्राम सैनानी के स्मारक बनाने हेतु किया गया भूमि पूजन

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल 7017774931

औरैया: जनपद के अयाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कैथौली में स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्व. का. श्री बलराम दुबे के स्मारक निर्माण हेतु भूमि पूजन का आयोजन किया गया. जल्द ही ग्राम कैथौली में स्वंतन्त्रता सैनानी बलराम दुबे का स्मारक ग्राम में स्थापित किया जायेगा जिसको लेकर कल दिनांक 30/09/2022 को भूमि पूजन कर स्मारक के कार्य का शुभारम्भ किया गया.
ग्रामीणों ने बातचीत के दौरान बताया है कि उनके ही गाँव के रहने वाले एक साधारण से किसान श्री लालता प्रसाद दुबे के घर में जन्मे एक बालक ने पूरे उत्तर प्रदेश में अपने गाँव व जनपद का नाम रोशन कर दिया, जिन्होंने गरीबो के हक़ की लड़ाई लड़ी जिसकी वजह से इन्हें कई बार इन्हें जेल भी जाना पड़ा, ग्रामीण बताते है कि जेल में रहने के दौरान अंग्रेज अफसरों के द्वारा इनके ऊपर सांप भी डाले गए, लेकिन इनकी लड़ाई भ्रष्टाचार और अत्याचार के खिलाफ कमजोर नहीं हुई, ये गरीबो की हक़ की लड़ाई लगातार लड़ते रहे, गरीबो के लिए इन्हें बार बार आन्दोलन, प्रदर्शन भी करने पड़े जिसकी वजह से ये कई बार जेल भी गए लेकिन इन्होने हार नहीं मानी लोग इन्हें “गरीबो का मसीहा” कहकर पुकारने लगे थे.
स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्व. का. श्री बलराम दुबे के समपर्ण और सहादत को ध्यान में रखते हुए इनके परिवारिजनो के द्वारा इनके ही ग्राम में इनका स्मारक पार्क बनबाने के लिए कल भूमि पूजन किया गया. जिसके चलते आने वाले समय में इनके त्याग और बलिदान की गाथा अमिट बनी रहेगी जिससे आने वाले समय में लोग इनके इतिहास को याद करेगे.
भूमि पूजन के दौरान भाई राधे श्याम दुबे, लाल जी प्रसाद दुबे, सुनील दुबे उर्फ भूरे, महावीर दुबे, विजय दुबे उर्फ़ लोली, आकाश दुबे, अनुपम दुबे, राम कुमार दुबे, छोटे दुबे, प. अनिल दीक्षित जी, मंशाराम, अभिषेक, अयोध्याप्रसाद आदि ग्रामीण उपस्थित रहे.

Global Times 7

Related Articles

Back to top button