प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया बाल महोत्सव

जीवन के रंग, बच्चों के संग
प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया बाल महोत्सव
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
17 नवंबर 2023
#औरैया।
जीवन के रंग, बच्चों के संग। सुनने में तो यह कहावत लगती है किंतु सदर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय सुरान में यह चरितार्थ है। बाल दिवस पर दीवाली का अवकाश होने के कारण अवकाश के बाद शुक्रवार को विद्यालय में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर असेंबली का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने गीत, कविता व पीटी प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया गया।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यपक पूनम पोरवाल द्वारा चाचा नेहरू व बाल दिवस के महत्व के बारे में बच्चों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में निपुण बच्चों तथा रचनात्मक कार्यों में अव्वल आये बच्चों व नियमित रहने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर सभी बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। इस दौरान खाद्य सामग्री व उपहार स्वरूप पठन सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर विद्यालय में मौजूद एसआरजी सुभाष इंजन दुबे ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। इस दौरान विद्यालय के पठन पाठन, नवाचारों की उन्होंने प्रशंसा की। इस मौके पर प्रधानाध्यपक पूनम पोरवाल के अतिरिक्त सहायक अध्यापक पूजा गुप्ता, गार्गी, तृप्ति पोरवाल, प्रीति तिवारी मौजूद रही।