बिल्हौर तहसीलदार जब से हुए प्रमोट,लगभग चार से पांच हजार प्रमाण पत्र अधर में गये लटक ! कानपुर

:- जरूरतमंद व स्कूली बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे जिम्मेदार
प्रमोट हुए सभी तहसीलदार अपनी तहसीलों में कर रहे निरंतर कार्य,बिल्हौर एसडीएम से करें बात!
डीएम साहब के आदेश पत्र के आने का हो रहा इंतजार,जल्द ही जारी हो जायेंगे सभी प्रमाण पत्र – तहसीलदार
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
#कानपुर ।
जहां जरूरतमंद लोगों व जुलाई के माह के समय पढ़ने वाले स्कूली बच्चों समेत अभिवावकों विद्यालयों में एडमिशन कराने के लिए दौड़ भाग करनी पड़ रही है, तो वहीं किसी किसी स्कूली बच्चों को एडमिशन कराने के लिए प्रमाण पत्रों के साथ आय जाति निवास प्रमाण पत्रों के भी कागज की जरूरत पड़ रही है, जिसके कारण अभिवावकों व स्कूली बच्चों को तहसील से लेकर विद्यालयों के प्रतिदिन चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, वहीं दूसरी अन्य सरकारी योजनाओं यथा पेंशन, राशन कार्ड, इत्यादि में आय, जाति,निवास प्रमाण पत्रों की आवश्यकता के लिए प्रमाण पत्रों को लेने के लिए तहसील से लेकर आनलाईन इंटर कैफे तक रोजाना चक्कर लगाने में विवश हो रहे हैं ।
विदित हो कि जनपद की बिल्हौर तहसील वैसे तो हर मायने में सुर्खियों में छाई रहती है, तो दूसरी ओर इन दिनों लगभग पिछले एक से तहसीलदार की डिजिटल आईडी से जुड़े हुए आय व जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो पा रहें हैं, जहां निवास एसडीएम लागिन से सिर्फ निवास प्रमाण पत्र ही जारी हो पा रहा है, तो लगभग चार से पांच हजार आय व जाति प्रमाण पत्रों में तहसीलदार के डिजिटल हस्ताक्षर न हो पाने के कारण सभी के प्रमाण पत्र अधर में लटके हुए पड़े हैं । बताना है कि वर्तमान तहसीलदार का प्रमोशन एसडीएम के पद पर हो जाने के कारण सभी कुछ काम जहां का तहां ठप्प पड़ा हुआ है,जिम्मेदार लोगों द्वारा कोई भी औपचारिक व्यवस्था भी अभी तक नहीं की जा सकी है। मानौ जैसे जानबूझ कर जरूरतमंद लोगों समेत पढ़ने वाले स्कूली बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।
इधर, जब पूरे मामले को लेकर संवाददाता ने डीएम कार्यालय बात की तो जवाब में बताया गया कि शासन स्तर से जनपद में जितने भी तहसीलदार प्रमोट किये गये हैं,सभी अपनी अपनी तहसीलों में पूर्व की भांति निरंतर कार्य कर रहे हैं,यदि कोई समस्या है तो एसडीएम से बात करने की प्रतिक्रिया व्यक्त की गई। तहसीलदार बिल्हौर सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि डीएम साहब के आदेश पत्र का इंतजार कर रहे हैं जैसे ही आदेश पत्र प्राप्त हो जाता है सभी प्रमाण पत्रों को निर्गत कराने का प्रयास किया जाएगा, उक्त मामले को लेकर एसडीएम बिल्हौर के सीयूजी नंबर से कई बार सम्पर्क किये जाने का प्रयास किया गया लेकिन अफसोस फोन रिसीव नहीं हो सका ।