सावन के पहले सोमवार को भरेह भारेश्वर महादेव द्वार पर पहुंचे हजारों श्रद्धालु

भरेह भारेश्वर महादेव का मनमोहक फूलों से किया गया श्रंगार।
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम चकरनगर इटावा तहसील ब्यूरो नीरज त्रिपाठी।
प्राकृतिक सौंदर्य और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरे सावन के पहले सोमवार पर भरेह भारेश्वर महादेव मंदिर पर बाबा का आशीर्वाद लेने हजारों श्रद्धालु पहुंचे।सावन के पहले सोमवार पर मनमोहक फूलों से भरेह भारेश्वर महादेव का श्रंगार किया गया।अद्भुभुत और भव्य श्रृंगार ने भक्तों का मन मोह लिया।
बाबा का श्रंगार करने वाले चम्बल गिरी महाराज ने कहा कि श्रावण मास प्राकृतिक सौंदर्य और अध्यात्मिक शक्ति और संचार के लिए अलौकिक समय होता है और आध्यात्मिक ऊर्जा बस महसूस की जा सकती है।उन्होंने बताया कि श्रंगार करने वाली टीम का प्रत्येक सदस्य पूरी आस्था और भक्ति से शिवमय हो जाता है।मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने कहा कि श्रावण मास में प्राकृतिक का सौंदर्य जीवंत हो जाता है उसी तरह शिव आराधना हम सबके मन को निर्मल बनाती है और एक नई ऊर्जा और अध्यात्मिक शक्ति द्वारा एक नया संचार पूरे शरीर में दौड़ता है।