उत्तर प्रदेशलखनऊ

विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत बैठक संपन्न।

चेयरमैन वली मोहम्मद ने नगर वासियों से जागरूक रहने की अपील।

अधीक्षक डाक्टर राजीव रंजन ने संचारी रोगों से बचाओ रखने की दी जानकारी।
हरदोई जीटी 70011

संचारी रोग नियंत्रण हेतु एक जुलाई से शुरू हो रहे अभियान की रूप रेखा को लेकर नगर पंचायत सभागार में चेयरमैन वली मोहम्मद की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमे अधिशासी अधिकारी दिव्यांशी दीक्षित, अधीक्षक डाक्टर राजीव रंजन ने संचारी रोग से नगर व आसपास ग्रामीणों क्षेत्र के लोगों सुरक्षित रखने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। अधीक्षक डाक्टर राजीव रंजन ने बताया की संचारी रोग में मलेरिया, टायफाइड, चेचक, डेंगू, डायरिया आदि व्यक्ति से व्यक्ति में लापरवाही बरतने पर फैलता है। बताया की संचारी रोग में इस बार टीबी के रोगियों को शामिल किया गया है अभियान के अंतर्गत टीबी के रोगियों को भी चिन्हित किया जाएगा। संचारी रोग में दस्त, दिमागी बुखार, उल्टी, बुखार का चढ़ना उतरना अनियमित खांसी आना आदि से होने का पता चलता है। बचाव सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है आवश्यकता पड़ने पर स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टर को दिखाए। चेयरमैन वली मोहम्मद ने सभासदों से कहा कि अपने वार्ड में सक्रियता बढ़ाएं साफ सफाई पर नजर रखे। चेयरमैन ने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि नगर को संचारी मुक्त रखने में सहयोग करें अपने घरों में रखे गमलों, कूलर का पानी समय पर बदले। अपने आसपास कहीं जल भराव न होने दे प्लाटों में गोबर कूड़ा एकत्रित न करें। सफाई कर्मियों को एमआररएफ सेंटर में कूड़ा निस्तारण के लिए निर्देशित किया। अधिशासी अधिकारी दिव्यांशी दीक्षित ने कहा संचारी रोग नियंत्रण के लिए जल्द ही छिड़काव शुरू करा दिया जाएगा। नगर के वार्ड लालपीर,अचार्जन, कन्नौजी पश्चिमी में चिकन पॉक्स मरीज पाए गए है इनमे वार्डो में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप का आयोजन कराया जायेगा। बैठक में स्वस्थ कर्मचारी, नगर पंचायत कर्मचारी, सभासद नाजिश हसन, नदीम सागरी, इस्लामुद्दीन आदि मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button