उत्तर प्रदेशलखनऊ

पारिवारिक विवाद से उपजे अवसाद में आकर युवक ने की आत्महत्या

युवक की मौत से घर में मचा कोहराम, शव को भेजा पोस्टमार्टम

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
25 जून 2023
# शिवली
कानपुर देहात, शिवली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर गांव में रविवार की सुबह घरेलू विवाद से अवसाद में आकर युवक ने घर के अंदर कमरे में छत में लगे कुंडे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने से परिवार में कोहराम मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर मामले की छानबीन कराई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के रामपुर शिवली गांव निवासी साहब लाल यादव का पुत्र नयन सिंह का शव घर के अंदर कमरे की छत में लगे पंखे के कुंडे में रस्सी के सहारे फांसी पर लटकता देख परिजनों में कोहराम मच गया। पुत्र का शव देखकर मां उर्मिला ,पुत्री कनक, काव्या व पुत्र अंकित बिलखने लगे। घटना के पीछे प्रथम दृष्टया घरेलू विवाद बताया जा रहा है। मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों के बीच से ऐसी जानकारी मिली कि तीन माह पूर्व घरेलू विवाद को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया था जिसके बाद उसकी पत्नी कंचन अपने मायके चली गई थी और तभी से वह मायके में ही रह रही है जबकि छोटे-छोटे पुत्र उसके साथ यहीं रह रहे हैं जिससे उसे परेशानियां हो रही थी ,कई बार प्रयास करने के बाद भी पत्नी कंचन वापस नहीं आयी जिसके कारण युवक अवसाद में था, जिससे परेशान होकर उसने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की सूचना मिलते ही अपराध प्रभारी अब्दुल कलाम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया,तथा घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। उधर युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाल अब्दुल कलाम ने बताया की प्रथम दृष्ट्या युवक के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है, फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button