उत्तर प्रदेशयोगलखनऊ

तहसील बीघापुर के मुख्यालय पाटन में उप जिलाधिकारी रनवीर सिंह की अध्यक्षता में योगा शिविर का आयोजन किया गया

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव पाटन । 9वे अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर सरकारी संस्थानों तथा ग्रामीण अंचलों में योगा शिविर का आयोजन किया गया। तहसील बीघापुर के मुख्यालय पाटन में उप जिला अधिकारी रनवीर सिंह की अध्यक्षता में लोगों ने शिविर में भाग लेकर योगा किया जिसमें अलोम ,विलोम, कपाल भारती, शीर्षासन, सूर्य नमस्कार , भुजंगासन आदि प्रमुख रहे। उप जिलाधिकारी ने लोगों को बताया कि जीवन में शारीरिक क्षमता को बनाए रखने व हष्ट पुष्ट रहने के लिए योगा जीवन के लिए अत्यधिक लाभदायक है और योगा के माध्यम से शरीर पर आने वाली अनेक बीमारियों से भी निजात मिलता है। इसी क्रम में विकासखंड मुख्यालय सुमेरपुर में खंड विकास अधिकारी संध्या रानी ग्राम पकरा खुर्द में ग्राम प्रधान राकेश चौधरी द्वारा योगा शिविर का आयोजन किया गया। योगा शिविरों में ट्रेनरो ने पहुंचकर योगा कराया तथा योगा से होने वाले लाभ के विषय में विस्तार से चर्चा की।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button