उत्तर प्रदेशलखनऊ

समाज उत्थान समिति करेगी वरिष्ठ पत्रकार नरेश भदौरिया का सम्मान

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

इटावा~सन् 1990 से जनहित के कार्यो को कर रही सामाजिक संस्था ‘समाज उत्थान समिति’, इटावा के संरक्षक वी के सिंह कुशवाह पूर्व डायरेक्टर कस्टम एवं एक्साइज, भारत सरकार/पूर्व सलाहाकार विश्व बैंक की पूज्यनीय माँ स्व० “श्रीमती कमला देवी कुशवाह” संरक्षिका समाज उत्थान समिति की पुण्य स्मृति में समाज उत्थान समिति, इटावा द्वारा वरिष्ठ पत्रकार श्री नरेश भदौरिया जी का सम्मान दिनांक: 10.06.23 दिन शनिवार को प्रातः 8 बजे किया जाना है।
श्री नरेश भदौरिया जी, जो इटावा के वरिष्ठ पत्रकार रहे हैं, उनका सम्मान इस समारोह में किया जाएगा। उनका योगदान पत्रकारिता क्षेत्र में अद्वितीय है और वे एक सच्चे पेशेवर के रूप में अपने कार्य को निभाते रहे हैं। इस सम्मान के माध्यम से, उन्हें उनके अथक प्रयासों की प्रशंसा और सम्मान प्रदान किया जाएगा।
प्रमुख समाजसेवी हरीशंकर पटेल द्वारा द्वारा संचालित समाज उत्थान समिति इस समारोह की आयोजक है, जिन्होंने अथक प्रयासों से समाज उत्थान समिति के उद्देश्यों को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वे समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विकास को प्रोत्साहित करने के लिए संस्था के संचालित कर रहे हैं।
इस समारोह के माध्यम से, समाज उत्थान समिति, इटावा द्वारा श्री नरेश भदौरिया जी को सम्मानित किया जाएगा और उनके साथ उनके संघर्षों और प्रयासों का सम्मान किया जाएगा। इससे समाज में उनके योगदान की महत्वपूर्णता पर जोर दिया जाएगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button