आप देश के नायक

आप देश के नायक हैं, कोई भी समस्या प्रशासन के स्तर आप के जीवन या परिवार में उत्पन्न होती है तो समाधान करना हमारा दायित्व: जिलाधिकारी
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
07 जून 2023
कानपुर देहात
जिला सैनिक बन्धु की बैठक का आयोजन माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में पूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं, उनकी आश्रितों की समस्याओं का निराकरण हेतु आयोजित की गयी, जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों का अभिवादन करते हुए इस बैठक की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि आप देश के नायक हैं, कोई भी समस्या प्रशासन के स्तर आप के जीवन या परिवार में उत्पन्न होती है तो समाधान करना हमारा दायित्व है उपस्थित सैनिकों ने बेबाकी से जिलाधिकारी के सामने अपनी समस्याओं को रखा साथ ही साथ जनपद में शहीद 16 सैनिकों को यथोचित सम्मान दिलाने हेतु उनके नाम पर स्कूल का नाम, स्टेडियम का नाम या सरकार द्वारा ब्लाक में बन रहे खेल मैदानों का नाम रखने की अपील प्रशासन से की, जिलाधिकारी ने उस पर उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि शहीदों के नाम पर इन महत्वपूर्ण स्थलों का नाम रखना हमारे लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण होगा और निश्चित रूप से हम इस पर गम्भीरता से विचार करेंगे। सैनिकों ने यह मांग भी रखी की शहीदों के घर के सामने के मार्ग दुरूस्त हों जिस जिलाधिकारी ने उन्हें पूर्णतया आश्वस्त किया। जिलाधिकारी को सैनिकों ने इस बात पर कोटि-कोटि धन्यवाद दिया कि संकट के समय उन्होंने सैनिकों के परिजनों की पूरी शिद्दत के साथ मदद की, उन्होंने कैंसर पीड़ित तेजकुमार की जहां मदद की, वहीं बाढ़ के समय सावित्री देवी के क्षतिग्रस्त घर के स्थान पर नया घर दिया। जिलाधिकारी ने जनपद में 16 शहीदों के बारे में सम्पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने हेतु सैनिकों से अपील भी की जिससे इनके नाम पर जिले में नये कार्यक्रमों को शुरूआत किया जा सके। समाज कल्याण अधिकारी ने सैनिकों को जानकारी देते हुए बताया की अभ्युदय योजना के अन्तर्गत सीडीएस, एनडीए की पढ़ाई करायी जा रही है इसका लाभ सैनिक उठा सकते हैं। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने भी यहां पर पढा़ने हेतु सैनिकों से अपने बच्चों को भेजने की अपील की, वहीं उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान ने बताया कि यदि सैनिक किसी प्रकार का कोई उद्योग शुरू करना चाहते हैं तो ‘‘एक जनपद एक उत्पाद योजना‘‘ ‘‘ मुख्यमंत्री ग्राम स्वरोजगार योजना‘ ‘ ‘‘ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम‘‘ के अन्तर्गत आवे दन कर कम ब्याज दरों पर ऋण प्राप्त कर सकते हैं और अपना स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सैनिकों की जो भी समस्यायें हैं उन्हें प्रार्थना पत्र के रूप में दे दें जिससे इनकी समस्याओं का समाधान तीव्र गति से किया जा सके। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जे पी गुप्ता, उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ प्रज्ञा शंकर एवं पूर्व सैनिक एवं उनके परिजन उपस्थित रहे, इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कर्नल राजेश गुप्ता ने किया।





