उत्तर प्रदेशलखनऊ

पूर्व विधायक की कार पलटी, बाल-बाल बचा परिवार

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
30 मई 2023

#औरैया।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के कस्बा भीखेपुर में मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार कार पूर्व विधायक का लड़का नशे की हालत में चला रहा था। कार विद्युत पोल को तोड़ती हुई एक गुमटी से टकराकर पलट गयी। जिससे कुछ लोग मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। घायलों को अजीतमल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
भीखेपुर निवासी पूर्व विधायक मदन सिंह गौतम का पुत्र शराब के नशे में टाटा सफारी लेकर भीखेपुर से मुरादगंज की ओर जा रहा था। तेज रफ्तार होने के चलते पूठा रोड के सामने अनियंत्रित होकर गुमटी पर जाकर पलट गई, जिसमें लगभग 5 वर्ष का बच्चा भी साथ था। गुमटी पर भी लोग बैठे थे, मगर गनीमत रही कोई हताहत नहीं हुआ। हादसे में टाटा सफारी कार बिजली के खंभे को तोड़ती हुई गुमटी के बगल में मंदिर के समीप जा पलटी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गये। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दौड़कर कार चालक व बच्चे को सकुशल बाहर निकाला। हादसे में पूर्व विधायक मदन सिंह गौतम का पुत्र कार चालक व छोटे बच्चे तथा एक वृद्ध महिला मामूली रूप से जख्मी हो गये। जिनको एंबुलेंस की मदद से अजीतमल सीएससी में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button