उत्तर प्रदेश

हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 05 नवंबर 2024
#अजीतमल,औरैया। अजीतमल पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित प्रेम बाबू दोहरे को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर आलोक सिंह द्वारा अपराधियों पर नियंत्रण के अभियान के अंतर्गत की गई। पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर. शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, और क्षेत्राधिकारी अजीतमल अशोक कुमार के निर्देशन में कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपी को चकसत्तापुर बम्बा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। 31 अक्टूबर 2024 की शाम को मोहित तिवारी अटसू बाजार से लौट रहे थे, तभी नगर पंचायत शौचालय के पास सचिन दोहरे, प्रेम दोहरे और आशीष उर्फ सीटू पोरवाल ने उन्हें देख गाली-गलौज शुरू कर दी। मोहित द्वारा विरोध करने पर तीनों ने उन पर छुरे से हमला किया, जिससे मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल और फिर सैफई अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में सचिन दोहरे और आशीष उर्फ सीटू पोरवाल को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह और उप निरीक्षक विकास त्रिपाठी शामिल थे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button