नगर पंचायत अध्यक्ष की दूसरी पारी के प्रारम्भ हेतु शपथग्रहण समारोह हुआ आयोजित

उपजिलाधिकारी नीलिमा यादव ने दिलाई अध्यक्ष पद की शपथ
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
27 मई 2023
शिवली
कानपुर देहात, कुछ दिन पूर्व सम्पन्न हुए नगर पंचायत चुनाव में पुनः बिजय हासिल कर अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार शुक्ला उर्फ मुन्नू शुक्ला द्वारा शपथग्रहण समारोह का आयोजन नगर पंचायत गेस्टहाउस शिवली में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि की भूमिका क्षेत्रीय सांसद देवेन्द्र सिंह उर्फ भोले सिंह ने की |नगर पंचायत गेस्टहाउस का प्रांगण स्थानीय गणमान्य नागरिकों तथा शुभ चिंतकों से खचाखच भरा हुआ था| अनेक वक्ताओं द्वारा अध्यक्ष के पूर्व कार्यकाल में हुए कार्यों का उल्लेख किया गया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयीं | अध्यक्ष अवधेश शुक्ला के अतिरिक्त नव निर्वाचित हुए वार्ड सदस्यों द्वारा भी शपथ ली गई | उपजिलाधिकारी रसूलाबाद नीलिमा यादव द्वारा पुनः निर्वाचित हुए अवधेश शुक्ला को, तथा अवधेश शुक्ला द्वारा निर्वाचित हुए सदस्यों को विधि द्वारा स्थापित संविधान के प्रति सच्ची श्रृद्धा, राष्ट्र की प्रभुता और अखंडता बनाए रखने के साथ साथ अपने कर्तव्य को निष्पक्ष व निष्ठापूर्वक करने की शपथ दिलाई गई | शपथ ग्रहण करने के उपरांत समर्थकों द्वारा अध्यक्ष का जोरदार स्वागत करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया, इसके साथ ही सभासदों का भी उनके समर्थकों व शुभचिन्तको द्वारा सम्मान किया गया |सांसद द्वारा सभी को साथ लेकर चलने तथा सभी का हित करने पर विशेष बल दिया गया जो नगर पंचायत शिवली के लिए एक आदर्श साबित होगा, अध्यक्ष अवधेश शुक्ला द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में आए हुए सभी अतिथियों एवं नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि हमारी प्राथमिकता नगर का हर सम्भव बिकास हो जिसके लिए हमारे द्वारा पूरा प्रयास किया जाएगा, जनमानस द्वारा जिस भरोसे से पुनः अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया है उस भरोसे पर हम खरा उतरेंगे, आज के कार्यक्रम का सफल संचालन अनिल दीक्षित उर्फ अन्नू बाबा ने किया |