अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने के कारण नवविवाहिता को घर से निकाला

पांच लोगों के खिलाफ कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
26 मई 2023
# शिवली
कानपुर देहात, अतिरिक्त दहेज की मांग को पूरी न कर पाने की स्थिति में ससुराली जनों द्वारा नवविवाहिता को प्रताड़ित करते हुए उसका स्त्री धन छीन कर घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है| पीड़िता के पिता चंदिका सिंह द्वारा ससुराली जनों के विरुद्ध शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ज्योति थाना शिवली कानपुर देहात निवासी चंद्रिका सिंह ने अपनी पुत्री सुप्रिया सिंह का विवाह ग्राम टोंडरपुर थाना शिवली कानपुर देहात निवासी मयंक सिंह पुत्र अमर सिंह के साथ दिसंबर 2022 में पर्याप्त दान दहेज देकर किया था | कुछ दिन तक तो सभी कुछ सामान रहा किंतु उसके बाद ससुराली जनों द्वारा सुप्रिया पर 10 लाख रुपए मायके से लाने का दबाव बनाया जाने लगा इसके लिए उसके साथ गाली गलौज तथा मारपीट भी की जाने लगी तथा ना लाने की स्थिति में जान से मारने की धमकी भी दी जाने लगी,पीड़िता के गर्भवती होने पर उसे जबरन दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया गया, ससुराली जनों की प्रताड़ना का विरोध करने पर उसका सभी जेवर छीन कर घर से निकाल दिया गया | इस घटना के संदर्भ में पीड़िता के पिता द्वारा शिवली कोतवाली में पीड़िता के पति मयंक, ससुर अमर सिंह ,सास शारदा सिंह, ननंद लक्ष्मी तथा देवर पारस सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है| कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया की घटना की जांच कराई जा रही है दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए पीड़िता के साथ न्याय किया जाएगा |






