दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार !

पूंछतांछ करने उपरांत विधिक कार्यवाही कर भेजा गया जेल
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
*संवाददाता तहसील मैंथा
24 मई 2023
शिवली
कानपुर देहात, अतिरिक्त दहेज की मांग की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी द्वारा आत्महत्या कर लेने के कारण पुत्री के पिता द्वारा लिखाई गयी रिपोर्ट के आधार पर वांछित अभियुक्त 32 वर्षीय वारासिरोही थाना कल्यानपुर कानपुर नगर निवासी गोविन्द पुत्र श्याम सुंदर को शिवली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है | बताते चलें कि विगत 16 अप्रैल 2023 को गोविन्द की पत्नी शिवांगी ने ससुराली जनों द्वारा अतिरिक्त दहेज मांगने के लिए दी गई प्रताड़ना से तंग होकर अपने मायके बरनपुर कंहजरी कानपुर देहात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, घटना से क्षुब्ध होकर पिता श्रीकृष्ण द्विवेदी ने पुत्री के पति गोविन्द, ससुर श्याम सुंदर, सास उमा, जेठ रामू तथा जेठानी अर्चना के खिलाफ शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए पति गोविन्द को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है |