जिला अधिकारी के निर्देशन में कार्यक्रमों का हुआ आयोजन-मतदान प्रतिशत बढाने के लिए कार्यक्रमों की श्रंखला में छात्र-छात्राओं को दिलाई गई शपथ

. जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रमुख संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता। 03 मई 2024 #औरैया। . जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के दिशा निर्देशन में जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में जनपद के विभिन्न विद्यालयों में मतदाता शपथ छात्र-छात्राओं को दिलाई गई तथा छात्र-छात्राओं को अपने मताधिकार के मूल्य को समझने तथा आमजन एवं अपने अभिभावकों को भी जागरूक करने को कहा गया। . इसलिए आगामी 13 मई को जनपद में मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए एक अच्छे और मजबूत लोकतंत्र की स्थापना में सहभागी बने। उपरोक्त कार्यक्रम जनपद के जनता इंटर कॉलेज असैनी, जिला पंचायत उच्च माध्यमिक विद्यालय उमरैन , किसान इंटर कॉलेज भाग्यनगर, इंदिरा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दिबियापुर, जनता इंटर कॉलेज रूरूगंज, बाबूराम इंटर कॉलेज दिबियापुर, गुलजारीलाल बालिका इंटर कॉलेज फफूंद, जिला पंचायत इंटर कॉलेज मुरादगंज ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दिबियापुर, राजकीय हाई स्कूल मानपुर में छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर आमजन को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।