बारा महावीरन हनुमान मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया
ग्लोबल टाइम 7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर पाटन क्षेत्र बारा के महावीरन महावीर बाबा के मंदिर में तीसरे मंगलवार को दर्शन करने आए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा मंदिर प्रांगण में कमेटी की तरफ से सारी व्यवस्था की गई थी ताकि श्रद्धालुओं को कोई कमी परेशानी न हो प्रमुख हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। सिद्ध पीठ हनुमान मन्दिर में हजारों श्रद्धालुओ ने माथा टेक कर पूजा अर्चना के बाद लड्डू का भोग लगाया।
मन्दिर परिसर में आयोजित भव्य भण्डारे में श्रद्धालुओं ने पूड़ी, सब्जी, बूंदी व शर्बत का प्रसाद ग्रहण किया। वहीं थाना बारा सगवर प्रभारी राजपाल ने पुलिस की सारी व्यवस्था लगा रखी थी ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसी क्रम मे पुंजारी पूती बाजपेई रोहित तिवारी अमित पांडे रोहित मिश्रा शैलू बाजपेई बबलू सिंह मोहित बाजपेई शैलेंद्र सैनी मोनू सिंह अभय सिंह राजू पांडे विश्वनाथ सिंह पत्रकार निशा कांत दीक्षित पत्रकार दुर्गेश सिंहआदि सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु मौजूद रहे