जिलाधिकारी ने अभियोजन कार्यों की समीक्षा, लंबित वादों को शीघ्र निस्तारण किए जाने हेतु दिए सख्त निर्देश

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में अभियोजन कार्यों से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने सबसे पहले सभी जिला अभियोजन पदाधिकारी, सहायक अभियोजन पदाधिकारी, लोक अभियोजक और अपर लोक अभियोजक को स्पीड ट्रायल से संबंधित मामलों के निष्पादन में प्रगति लाने का निर्देश दिया। इससे पहले उन्होंने स्पीडी ट्रायल से संबंधित मामलों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। साथ ही एक्साइज एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, हत्या, डकैती, बलात्कार, शस्त्र अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण एवं गंभीर मामलों को चिह्नित करते हुए उसके निष्पादन के लिए कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने दोषमुक्त वादों पर पुनः विचार किए जाने तथा उन वादों का परीक्षण एक बार पुनः कराए जाने हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देशित किया।
बैठक में उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने कहा कि न्यायालय में लंबित वादों के लिए सभी संबंधित पक्षों में समन्वय होना अति आवश्यक है। गवाहों की उपस्थिति समय से सुनिश्चित करने के लिए एसपी कार्यालय से समन्वय स्थापित करने का भी निर्देश दिया। प्रतिवेदन की प्राप्ति के लिए ससमय संपर्क करें, वहीं बैठक में उन्होंने कहा कि न्यायालय में लंबित मामलों के निष्पादन के लिए सभी संबंधित पक्षों में समन्वय का होना आवश्यक है। इसलिए जरूरी है कि सभी पक्ष आवश्यक कागजात या प्रत्यावेदन की प्राप्ति के लिए ससमय संपर्क करें।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे एवं अधिवक्ता गण आदि उपस्थित रहे।