उत्तर प्रदेशलखनऊ

संपूर्ण समाधान थाना दिवस सिकंदरा में आज एडिशनल एसपी की अध्यक्षता में हुआ संपन्न।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
12 नवंबर 2022

मात्र 2 शिकायतें मौखिक रूप से आने पर थाना पुलिस को दिए गए कार्रवाई के निर्देश।

सिकंदरा कानपुर देहात। संपूर्ण समाधान थाना दिवस सिकंदरा में एडिशनल एसपी घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें मात्र 2 शिकायतों का मामला सामने आया। जिस पर एडिशनल एसपी ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने के दिशा निर्देश थाना सिकंदरा पुलिस को दिए। प्राप्त खबरों के अनुसार अपने निर्धारित समय पर संपूर्ण समाधान थाना दिवस सिकंदरा में जैसे ही शुरू हुआ। उसी वक्त थाना सिकंदरा के गांव गुरदही खुर्द निवासी श्री देवी पत्नी चरण सिंह ने एडिशनल एसपी को 6 माह पूर्व नामजद मुकदमा पंजीकृत होने के बावजूद मेरी बेटी रितु यादव नाबालिक छात्रा का पता लगाने
एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी थाना पुलिस की लापरवाही के कारण अभी तक ना होने के मामले को लेकर अपनी मौखिक शिकायत कर तत्काल प्रभाव से न्याय की गुहार लगाई। वहीं पर मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल महोदय ने थाना सिकंदरा की पुलिस को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए। दूसरी शिकायत रश्मि देवी पत्नी अनिल कुमार निवासी विकास नगर सिकंदरा को शराबी गुंडे द्वारा मारपीट करने के मामले को लेकर मौखिक शिकायत दर्ज कराई। उल्लेखनीय है कि आज के थाना दिवस पर मामूली सी शिकायत के अलावा सन्नाटा पसरा रहा। इस अवसर पर परगना अधिकारी सिकंदरा डॉक्टर पूनम गौतम एवं क्षेत्राधिकारी सिकंदरा शिव ठाकुर के अलावा थाना सिकंदरा की पुलिस मौजूद दिखी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button