आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जन्मोत्सव के उपलक्ष में विचार गोष्ठी कार्यक्रम
ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव देवर्षि नारद सभी काल खंडों में दिखाई पड़ते हैं वह सभी के विश्वासपात्र थे। हम आज के संदर्भ में उनसे प्रेरणा ले सकते हैं। कि वह सत्य के लिए आदि से अब तक जाने जाते हैं ।आज पत्रकारिता का स्वरूप तेजी से बदल रहा है ।आदिकाल में नारद त्रिकालदर्शी थे ।वह सभी काल खंडों में लोकहित के लिए काम कर रहे थे।
उक्त विचार ज्योतिर्विद आर एम पांडेय अरुणेश ने आवास विकास कॉलोनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में नारद जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक पत्रकार गोष्ठी में व्यक्त किए। श्री पांडेय ने कहा कि पत्रकारों को सत्य निष्ठा के साथ काम करना चाहिए ।यही पत्रकारिता की गरिमा है। इसी में लोकहित है ।
पत्रकारों के परिश्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बहुत कठिन काम है ।लगातार पत्रकार बिना रुके काम करते हैं वह युद्ध और शांति में दोनों में काम करते रहते हैं । पत्रकार छुट्टी पर भी नहीं जाते हैं।
कार्यक्रम संयोजक अरुण कुमार दीक्षित ने कहा कि पत्रकारिता वह है जो अपने समय का हाल-चाल समय की शिला पर अंकित करती है। सत्य और असत्य हमेशा प्रतिस्पर्धा करते रहते हैं। एक बार महर्षि बाल्मीकि पूछते हैं नारद कि किसका गुणगान करूं तब नारद ने कहा कि ,जो धर्मज्ञ हो। गुणवान हो। उसका गुणगान करना उचित है । पत्रकारिता में आज भी सत्य खोजना ही प्राथमिकता है ।अन्याय के विरुद्ध लड़ना ही पत्रकारिता है ।वही पत्रकारिता श्रेष्ठ है जिससे राष्ट्र समाज का हित होता हो।
कार्यक्रम को डॉ सुरेंद्र मिश्र ,कौशल किशोर मिश्र ,राजेश त्रिपाठी एडवोकेट ,सुभाष सिंह, विनय दीक्षित,सत्यम बाजपेई, अंजनी पाठक,उपेंद्र, शिवाकांत तिवारी आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम का शुभारंभ नारद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर अतिथियों के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर मुनार मिश्रा, ज्योत्सना गोयल ,अनिल चौधरी, मनोज मिश्र, प्रतीक द्विवेदी, फुन्नी महाराज संजय त्रिपाठी, आलोक त्रिपाठी, नरेश रावत ,अजय अवस्थी, शैलेंद्र पांडेय,सूर्य गोपाल, श्रीकांत ,उमेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार कामता सिंह ने की।संचालन कार्यक्रम संयोजक अरुण कुमार दीक्षित ने किया।