वाहन ने मारी टक्कर मौके पर मौत।

साईकिल से सब्जी लेकर मंडी जा रहा था।
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।
सुबह दिबियापुर कंचौसी कैनाल रोड से दिबियापुर सब्जी मंडी सा इकिल से सब्जी की बोरी लेकर नौअनपुरवा थाना मंगलपुर कानपुर देहात निवासी किसान रामसनेही पुत्र चेतराम उम्र 56 साल की जाते समय कंचौसी पौधशाला के पास किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी और वह भाग गया। किसान के सिर मे गम्भीर चोट लगने से मौके पर मौत हो गई। जिसकी जानकारी सुबह टहलने वाले लोगो ने कंचौसी थाना दिबियापुर पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जेब से मिले मोबाइल से पता करने पर परिजनो को सूचना दी मौके पर पहुंचे घर के लोगो ने रोज सुबह सब्जी लेकर मंडी जाने की जानकारी दी ।
पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है ।चौकी इंचार्ज अवनीश कुमार ने बताया कि मृतक किसान को कोई अज्ञात वाहन टक्कर मार कर भाग गया है जिससे घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई चालक व वाहन की तलाश की जा रही है ।