यूपी रोडवेज का ईटीएम हैक, टिकट काटने में हो रही असुविधा

20 संविदा चालक परिचालक ड्यूटी पर नहीं आने के चलते नोटिस जारी
जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
27 अप्रैल 2023
#औरैया।
उत्तर प्रदेश रोडवेज विभाग का ईटीएम 3 दिन पूर्व हैक कर लिया गया है। जिसके चलते परिचालको को ऑनलाइन टिकट काटने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कुछ परिचालक रोडवेज बसों को डिपो में छोड़ गये है, ड्यूटी पर नहीं आ रही है। ड्यूटी में लापरवाही को लेकर एआरएम ने 20 संविदा चालकों एवं परिचालकों को नोटिस जारी किया है। ड्यूटी पर नहीं आने वालों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
विगत 25 अप्रैल 2023 को उत्तर प्रदेश रोडवेज परिवहन विभाग के ईटीएम को हैक कर लिया गया है। जिसके चलते परिचालकों को ऑनलाइन टिकट काटने में असुविधा हो रही है। कुछ परिचालकों का कहना है कि हाथ से टिकट बनाती में विलंब होता है जबकि मशीन द्वारा ऑनलाइन टिकट दे दिया जाता था। जिससे काफी सहूलियत मिलती थी। अब उन्हें टिकट बनाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कुछ संविदा चालक व परिचालक रोडवेज बसों को औरैया डिपो में खड़ा करके चले गये हैं। इसी के चलते बसे अपने रूट पर नहीं जा पा रही है। वहीं यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में एआरएम आरएस चौधरी ने जानकारी लेने पर बताया कि उपरोक्त मामले को उन्होंने गंभीरता से लिया है। बसों का सही तरीके से परिवहन हो इसके लिए वह कृत संकल्पित हैं। उन्होंने बताया कि डिपो में बसों को खड़ा करके जाने वाले 10 संविदा चालकों एवं 10 संविदा परिचालकों को 24 घंटे में ड्यूटी पर आने की चेतावनी दी गई है। जिससे कि बसों का परिवहन किसी प्रकार से बिगडने नहीं पाये। निर्धारित समय में ड्यूटी पर नहीं आने पर संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके लिए चालक परिचालक स्वयं उत्तरदाई होगे।