उत्तर प्रदेशलखनऊ

निकाय चुनाव नामांकन के अंतिम दिन दलों के अधिकृत प्रत्याशियों ने किया नामांकन

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
24 अप्रैल 2023
# शिवली
कानपुर देहात, नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान हेतु नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन आज राजनीतिक दलों के अधिकृत उम्मीदवारों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया |
तहसील मैंथा परिसर में आज नामांकन की अंतिम तिथि होने के कारण सुबह से ही गहमागहमी थी, सर्वप्रथम निवर्तमान अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद हेतु अवधेश कुमार शुक्ला ने अपना नामंकन पत्र दाखिल किया, इसके उपरांत अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में वतन राज अग्निहोत्री ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया | असमय मौसम खराब हो जाने के कारण कुछ समय प्रकिया बाधित रही, निर्धारित समय 03 बजे होने के कारण प्रतिकूल परिस्थितियों में भी पूर्व नगर अध्यक्ष राधाकृष्ण बाजपेयी तथा चंद्रप्रभा बाजपेयी ने भी निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और अंतिम समय में समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में प्रभात कुमार अवस्थी ने अपना दावा प्रस्तुत किया | इस तरह से भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी तथा आप पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के अतिरिक्त कयी निर्दलीय उम्मीदवारों ने इस चुनाव में अपने अपने पर्चे दाखिल किए हैं, उधर अंतिम दिन होने के कारण वार्ड सदस्य पद हेतु भी अनेक प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है, नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल है इसके उपरांत चुनाव समर का वास्तविक स्वरूप सामने आएगा |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button