सातवें दिन अध्यक्ष पद के 10 व सदस्य पद के 51 नामांकन हुए जमा

जीटी- 70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
23 अप्रैल 2023
#औरैया।
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन -2023 के सातवें दिन रविवार को अध्यक्ष पद पर 10 एवं सदस्य पद पर 51 नामांकन पत्रों को जमा किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए नगर पालिका परिषद में 03, नगर पंचायत दिबियापुर में 00, नगर पंचायत फफूँद में 02, नगर पंचायत अटसू में 01, नगर पंचायत बाबरपुर-अजीतमल में 00, नगर पंचायत अछल्दा में 01, नगर पंचायत बिधूना में 03 एवं सदस्य पद के लिए नगर पालिका परिषद औरैया में 18, नगर पंचायत दिबियापुर में 05, नगर पंचायत फफूंद में 06, नगर पंचायत अटसू में 04, नगर पंचायत बाबरपुर-अजीतमल में 04, नगर पंचायत अछल्दा में 01 एवं नगर पंचायत बिधूना में 13 नामांकन पत्र जमा किये गये। साथ ही अध्यक्ष पद के लिए औरैया नगर पालिका परिषद में 07 सेट, नगर पंचायत दिबियापुर में 01 सेट , नगर पंचायत फफूँद में 00 सेट, नगर पंचायत अटसू में 02 सेट , नगर पंचायत बाबरपुर-अजीतमल में 01 सेट, नगर पंचायत अछल्दा में 01 सेट एवं नगर पंचायत बिधूना में 08 सेट नामांकन पत्र क्रय किये गये। औरैया नगर पालिका परिषद में सदस्य के लिए 04 सेट, नगर पंचायत दिबियापुर में 04 सेट, नगर पंचायत फफूँद में 02 सेट, नगर पंचायत अटसू में 02 सेट , नगर पंचायत बाबरपुर -अजीतमल में 02 सेट, नगर पंचायत अछल्दा में 05 सेट एवं नगर पंचायत बिधूना में 07 सेट नामांकन पत्र क्रय किये गये। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए कुल 20 सेट एवं सदस्य पद के लिए कुल 26 सेट नामांकन पत्र क्रय किये गये।