यातायात पुलिस द्वारा इंदरगढ़ कस्बे के पटेल तिराहे पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

राजेन्द्र सिंह धुआँधार संवाददाता
कन्नौज : इंदरगढ़ कस्बे के पटेल तिराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे वाहन चालक जिन्होंने तिराहे के आस -पास आड़े, तिरछे वाहन खड़े करके सवारियां भर रहे थे। जिससे आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है। और स्थानीय लोगों को असुविधा होती है। ऐसे सभी वाहनों का यातायात पुलिस की टीम द्वारा चालान किया गया। और दो पहिया वाहन चालकों में तीन और चार सवारियां बैठ कर चलने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। वहीं बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों की भी चेकिंग की गई। इंदरगढ़ कस्बे में कुछ ही देर बाद वाहन नदारत होने लगे। वहीं यातायात प्रभारी आफाक खान द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई। जिससे यातायात प्रभारी की बातों को सुनने के लिए वहां पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। यातायात प्रभारी द्वारा एकत्रित लोगों से यातायात नियमों का पालन करने के लिए, जिसमें हेलमेट लगाने के लिए सभी से अपील की गई। और वहां मौजूद लोगों द्वारा कहा गया कि हम यातायात नियमों का अवश्य पालन करेंगे।