लखनऊ

28 फरवरी तक होगा निःशुल्क वितरण

कमल सिंह ठाकुर, ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क
संवाददाता
बदायूँ : 15 फरवरी। जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने अवगत कराया है अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियांं को माह फरवरी, 2024 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न एवं बाजरा का निःशुल्क वितरण कराये जाने हेतु दिनाँक 15-02-2024 से दिनाँक 28-02-2024 के मध्य तिथि निर्धारित की गयी है। उक्त वितरण तिथियों पर उचितदर विक्रेताओं द्वारा अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 किग्रा0 खाद्यान्न (09 क्रिगा0 गेहूॅ, 21 किग्रा0 चावल व 05 किलोग्राम बाजरा) तथा पात्र गृहस्थी राशनकार्डो को 05 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति यूनिट (01 किलोग्राम गेहॅू व 03 किलोग्राम चावल व 01 किलोग्राम बाजरा) का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
उन्होंने सभी राशनकार्डधारकों को अवगत कराया है कि उक्त अवधि में अपने-अपने उचित दर विक्रेताओं से उपरोक्त मानक के अनुसार अनुमन्य निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उक्त वितरण दिवसों में उचित दर दुकानों पर खाद्यान्न वितरण का कार्य प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक सुनिश्चित किया जायेगा। मोबाईल ओ0टी0पी0 के माध्यम से वितरण की अन्तिम तिथि 28-02-2024 रहेगी।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button