उत्तर प्रदेशलखनऊ
बक्सर की ऋचा वर्मा ने 99 – 88 अंक प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में बक्सर की ऋचा वर्मा ने सफलता प्राप्त की है। उन्नाव बीघापुर तहसील क्षेत्र के बक्सर निवासी ऋचा वर्मा पुत्री सतीश वर्मा ने हिंदी विषय में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा स (नेट) उत्तीर्ण की है। नेट के साथ ऋचा वर्मा जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फैलोशिप) के लिए भी चयनित हुई हैं। ऋचा ने 99.88 फीसदी अंक के साथ सफलता प्राप्त की है ऋचा वर्मा का अनुमान इसी बात से लगाया जाता है 2 वर्ष पूर्व ऋचा वर्मा की शादी भगवंत नगर मेंआईटी आफीसरअभिनव पुत्र अनिल वर्मा के साथ हुई थी इसके बावजूद भी ऋचा वर्मा ने अपने लक्ष्य को पूरा किया और ऋचा वर्मा जे आर एफ के लिए चयनित हुई क्षेत्र वासियों ने ऋचा वर्मा की बड़ी सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई दी।