उत्तर प्रदेशलखनऊ

दहेज उत्पीड़न को लेकर नवविवाहिता ने थाना सिकंदरा में ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क 0040
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
14 अप्रैल 2022

सिकंदरा

सिकंदरा कानपुर देहात। शादी के 1 वर्ष के अंदर ससुराल पक्ष द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता का उत्पीड़न शुरू हो गया। जिसके मामले को लेकर नवविवाहिता ने थाना सिकंदरा में पति समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ धारा 498 ए के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत थाना सिकंदरा में कराया है। प्राप्त खबरों के अनुसार नेहा बाजपेई पत्नी अनुज बाजपेई पटेल नगर सिकंदरा निवासी ने बताया कि मेरी शादी 10 फरवरी 2022 को संपन्न हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद ही अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मुझे प्रताड़ित ससुराल पक्ष द्वारा किया जा रहा था। विगत दिवस ससुराल पक्ष के पति समेत आधा दर्जन लोगों ने मुझे गंभीर रूप से मारपीट कर घायल कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी। जिससे परेशान होकर आज थाना सिकंदरा में मुकदमा पंजीकृत करा दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत होने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button