उत्तर प्रदेशलखनऊ

व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को संबोधित सौपे दो ज्ञापन

पहला ज्ञापन मुख्यमंत्री को व दूसरा ज्ञापन चुनाव निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के पद नेम दिया

जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
12 अप्रैल 2023

#औरैया।

उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) के पदाधिकारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी के पद नेम अलग-अलग दो ज्ञापन सौपे हैं। पहला ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को संबोधित तथा दूसरा ज्ञापन मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को संबोधित है। पहला ज्ञापन अग्निकांड से प्रभावित व पीड़ित व्यापारियों के संबंध में है, जबकि दूसरा ज्ञापन चुनावों के दौरान व्यापारियों को बैंक में रुपया जमा करने जाते समय व बैंक से निकासी करके आते समय प्रशासन को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए जाने के संबंध में है। उपरोक्त ज्ञापन सदर एसडीएम को सौंपे गये हैं।
उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) ने बुधवार को जिला अधिकारी के पद नेम मुख्यमंत्री को संबोधित सदर एसडीएम मनोज कुमार को सौपे ज्ञापन में कहा है कि अग्निकांड के प्रभावित व्यापारियों को बिजली, विकास प्राधिकरण, अग्निशमन विभाग, नगर निगम, पुलिस व जीएसटी समेत कोई भी सरकारी विभागों द्वारा परेशान ना किया जाए। अग्नि से प्रभावित व्यापारियों को व्यापार के लिए कुछ महीनों के लिए सरकार के द्वारा कहीं वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। अग्नि प्रभावित व्यापारियों को उनके कंप्यूटर अभिलेखो के जल जाने के कारण जीएसटी रिटर्न भेजने में छह माह की छूट प्रदान की जाए। अग्नि से प्रभावित व्यापारियों का पूरा आकलन करके जीएसटी विभाग में दर्ज रिकार्ड के आधार पर पूर्णतः आर्थिक क्षति व मुआवजा दिया जाए। अग्निकांड को देखते हुए इसकी पुनरावृत्ति से बचने के लिए जनपदों में जनसंख्या के हिसाब से हाइड्रोलिक फायर गाड़ियां जनपदों में उपलब्ध कराई जाए। सभी शासकीय एवं अर्द्ध शासकीय विभागों तथा बैंकों की वसूली को 2 वर्ष के लिए स्थगित की जाए तथा पीड़ित व्यापारियों के लिए पुनर्वास के लिए बैंकों से ऋण उपलब्ध कराया जाए। व्यापारी समाज जीएसटी, आयकर, मंडी शुल्क आदि तमाम करो के माध्यम से सरकार के खजाने को भरने का काम करता है। अतः किसी भी आपदा में व्यापारी समाज को सम्मानित करते हुए आपदा राहत कोष से राहत दिलवाने के लिए स्थाई नीति बनाकर इसकी व्यवस्था शासन स्थल पर करवाई जाए। इसके अलावा व्यापारियों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को भेजे संबोधित ज्ञापन में कहा है कि अपने स्तर से जिला निर्वाचन अधिकारी/उप निर्वाचन अधिकारी एवं व्यापारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करें तथा यह भी स्पष्ट करें की व्यापारी बैंक में पैसा जमा करने जाते समय या बैंक से निकासी करके जाते समय अपने साथ किन-किन आवश्यक प्रपत्रों को साथ में रखें, जिससे व्यापारी समाज को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। निर्वाचन प्रक्रिया में मंडियों को अधिग्रहण ना करके किसी अन्य सरकारी स्थान भवन का प्रयोग करते हुए व्यापारी समाज को राहत प्रदान की जाए।ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) के जिलाध्यक्ष राजेश उर्फ बबलू वाजपेई, जितेंद्र सिंह, मोहित बाजपेई, नितिन अग्रवाल, रामू गुप्ता, मयंक शुक्ला, संजू सिह, नितिन वर्मा, सुखबीर राजपूत, मनीष गुप्ता, स्वतंत्र अग्रवाल, रामकुमार बिश्नोई, अमर बिश्नोई, सतीश वर्मा, रविशंकर शुक्ला, भानु राजपूत, मलखान वर्मा, देवेश शुक्ला, अजय नेताजी, संतोष बिश्नोई, राजीव चड्ढा, आरती नंदन तिवारी व अरुण दीक्षित शामिल रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button